सैय्यद जाकीर
जिल्हाप्रतिनिधि वर्धा।।
हिंगणघाट: नगरपरिषद के टॅक्स विभाग के कर्मचारियों की कार्यालय में अनुउपस्तिथि से शहर की जनता परेशान जनता से प्राप्त जानकारी के अनुसार उपविभागीय अधिकारी कार्यालय से प्राप्त आदेश के अनुसार नगरपरिषद टॅक्स विभाग के 16 कर्मचारियों को उनके उनके टॅक्स कार्यालय के काम से अलग कर के उन्हें नजूल विभाग की वसूली कार्य पर लगाया गया है ।जिसमे नगरपरिषद कर्मचारी आदेश के पालन के लिए अपना कार्य छोड़कर नजूल विभाग का बोझा ढो रहे है ।जबकि यह कार्य नझुल विभाग का है। इसके लिए टॅक्स विभाग के 19 कर्मचारियों को काम पर लगाया गया है ।
हर एक वार्ड में 7 कर्मचारी अपने कार्य मे लगे है ।इसी वजह छाई हुई है ।टॅक्स भरने और जानकारीके लिए प्रत्येक वार्ड की प्रयेक जनता टेक्सविभाग के चक्करकात रही है ।जनता द्वारा संबंधित ववभाग के को समस्या से मुक्त करने हेतू मांग की गई है: