सैय्यद जाकीर
जिल्हाप्रतिनिधि वर्धा।
हिंगणघाट :रोटरी क्लब की युवा टीम रोटरेक्ट क्लब ऑफ हिंगणघाट द्वारा दिनांक 25 दिसंबर को रविवार के दिन 10 किलोमीटर की साइकील मैराथान कारंजा चौक से सुबह 7 बजे का आयोजन किया गया है। इस साइकील मैराथान में भाग लेने के लिए अपना नाम दर्ज करवाये । और इस स्पर्धा का आनंद उठाये।इसमें विजेताओं को आकर्षक इनाम भी दिए जाएंगे ।। मैराथान में भाग लेने के लिए डॉ0 मुखी हॉस्पिटल ,मूंधड़ा क्लाथ, कासवा ज्वेलर्स ,कटारिया लैब ,वी आय पी साइकिल और लाहोटी बुक डिपो पर उपलब्ध फॉर्म भरे या अधिक जानकारी के लिये 8668532909 इस मोबाईल नम्बर पर सम्पर्क करें। 16 साल या उससे अधिक उम्र के लोग इस मैराथान मे भाग ले सकते है ।