सैय्यद जाकीर,

जिल्हाप्रतिनिधि वर्धा।।

हिंगणघाट, तहसील के कुतुब हजरत मखदूम बाबा नन्नाह शाह वाली ,आप की दरगाह को तकरीब 150 वर्ष हो चुके है ।लेकिन करम से उनके खिदमतगार और सरकार के चाहने वालो में और इजाफा हो ही रह है ।दी0 22 11 20 22 ।मंगलवार शाम 7 बजे संदल शरीफ दर्गाह से निकलकर शहर का गश्त करता हुआ ,दर्गाह शरीफ पहुँचा। 7 बजे से ही जायरीनों की गर्दी थी ।और अवाम के लिए लंगरे आम शुरू कर दिया था ।जिसमे बड़ी तादाद में महिला बच्चे,और पुरुषों लंगर का लाभ लिया है ।

दर्गाह परिसर में जोरदार रौशनी की गई थी ।पूरे परिसर में सुकून और उत्साह का माहौल था। जायरीनों की तादाद में इजाफा दिखाई दिया। सरकार के दरबार मे हर धर्म का व्यक्ति हाजरी देता हैं। यहां सभी को सुख, शांति, हिन्दू – मुस्लिम भाइयों में एकता समन्वय का नजारा दिखाई देता। है ।सरकार के क रम से जायरीनों की मुरादे जरूर पूरी होती है ।इस कार्य को कामयाब करने के लिए अनवर भाई , शेक महबूब, नईम शेख, सुशील घोड़े, साहिल शाह, (खादिम ) रफीक ठेकेदार, प्रभात, प्रशांत मेश्राम , सुरेश गा यक वॉड, मकसूद बावा

पांडुरंग मुंगले आदि की उपस्थिति थी।

0Shares

By Dakhal News Bharat

भारत सरकारने फेब्रुवारी 2021 पासून अधिसूचित केलेल्या नव्या माहिती तंत्रज्ञान (IntermediaryGuidelines and Digital Media Ethics Code- Rules 2021) मध्यस्थ मार्गदर्शक सूचना आणि डिजिटल माध्यमांसाठीची आचार संहिता) नियम 2021 अंतर्गत सदर न्यूजपोर्टल Digital Media Publishers & News Portal Grievance Council of India” स्वनियमन संस्थेकडे (Rule १८नुसार) Reg. No- DMPNPGCI007 नोंदणीकृत आहे. डिजिटल माध्यमांसाठीच्या आचारसंहितेनुसार आम्ही पालन करतो. तरीही एखाद्या बातमीविषयी आपली तक्रार असल्यास भारत सरकारच्या कायद्यानुसार स्वनियमन संस्थेकडे विहित नमुन्यात अर्ज करू शकता. newsportalpublishergrievances@gmail.com