कमलसिंह यादव
तालुका प्रतिनिधि पारशिवणी
बुधवार दिनांक 24/04/24 के सुबह करीब 10.30 बजे के बीच कामठी के भिलगाव से बिसन गोंडाणे नामक व्यक्ति का फ़ोन वाईल्ड लाईफ वेलफेअर सोसायटी के सदस्य सर्पमित्र सागर चौधरी को आया था की हमारे यहा पर साप के एक दो बच्चे दिखाई दे रहे है।
सर्पमित्र सागर ने बिना देरी करते हुए जिस व्यक्ति के घर साप निकले है वहा पर पोहच कर साप को पकड़ना चालू किया पहले उनको एक साप दिखाई दिया थोड़ी सी मट्टी निकालने के बाद सागर को साप का झुंड दिखाई दिया बहोत सारे साप देखने के बाद घर के व्यक्ति घबरा गए।। साप बिन विषैले पानदिवड़ (पानी वाला साप) प्रजाति के थे।
काफी महनत करने के बाद सागर ने एक एक करने करीब साप के छब्बीस बच्चे पकड़े। साप को प्लास्टिक के जार में डालने के बाद घर वालो ने राहत की सास ली।
साप के बच्चो को पकड़ने के बाद सागर ने उने नैसर्गिक अधिवेश में छोड़ दिया।