सय्यद जकिर
जिल्हा प्रतिनिधि वर्धा
हिंगणघाट :- शहर के तहसिल कार्यालय के सामने संघर्ष समिति कि महिलाओ का अन्न त्याग आंदोलन शुरु मेडिकल कॉलेज उपजिला अस्पताल परिसर मे हि होना चाहिए।
इस मांग को लेकर दि022/7/2024/ सोमवार को सुबह 11-30 बजे शुरु किया गया। इस संघर्ष मय आंदोलन के अवसर पर माजी आमदार राजु भाउ तिमानडे आंदोलन कर्ता महिलाये सुजाता जाभुडकर, सुनिता तामगाडगे, सुजाता जीवन कर, पंढरि काप्से, सुरेद्र बोरकर, सन्देश मून कि उपस्थिति थी।
महिला संघर्ष समिति कि मांगे इस प्रकार है,
(1)मेडिकल कालेज उप जिला असप्ताल के परिसर मे होना चाहिए।
(2) डॉ.बाबा साहेब आम्बेडकर सान्सक्रुतिक सभाग्रह आम्बेडकर पुतले कि पिछे खालि जगह पर बनाया जाय।
(3)क्रिडासंकुल बि. सि. सि.ग्राउड पर हि बनाया जाये।
(4)नगरपालिका ने अचानक शक – शुभा वालि जगह का दोबारा निरिकशन करना चाहिए।
हिंगणघाट मे मेडिकल कालेज को लेकर रस्सा खिचि शुरु है वर्धा जिल्हे के खासदार अमर काडे ने उपजिला के असप्ताल आजु -बाजु कि जगह का निरीक्षण कर चार दिनो मे समस्या निवारन का आश्वासन दिया था।
शहर जनता के प्रतिनिधि ने सांस्कृतिक भवन क्रिडा सन्कुल बनाने के निजी स्वार्थ के उद्देश्य से जिल्हा अधिकारि, एस.डि.ओ. तहसिल दार, सि. ओ. इन सबको दबाव लेकर यह कार्य जल्द से जल्द तरिको से सलट जाये। मेडिकल कॉलेज महिला संघर्ष समिति के साथ अनेको कि उपस्थिति थी।