ईद सुकून ,शांति ,और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। — डॉ. बाबा साहेब के अनुयायियों ने मुस्लिम भाईयो ईद की मुबारकबाद देकर ,आपसी भाईचारा का बेहतरीन पैगाम दीया है। 

 

सैय्यद ज़ाकिर,

जिल्हाप्रतिनिधि वर्धा।।

      हिगणघाट: शहर में ईद बड़े ही सुकून ,शांति ,हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। ता0 23 । 4 । 2023। को सुबह 8:30 बजे ईदगाह में मुस्लिम भाईयों ने ईदुल-फित्र की नमाज अदा की सभी मुस्लिम भाईयो ने अल्लाह से बराये हिफाजत ,देश मे अमन शांति, एकता ,आपसी भाई चारा कायम रहने की दुआएं माँगी। सबसे। पहले नमाज के बाद मुस्लिम भाइयों ने एक दूसरे के गले लगकर ईद की खुशी जाहिर की।। डॉ0 बाबा साहेब आम्बेडकर के विचार धाराओं के अनुयायी ओ ने अपनी तरफ से मुस्लिम भाइयों को ईद की मुबारकबाद देने के लिये गले लगाकर फूलों से शानदार स्वागत किया।

      खुशियों का आदान- प्रदान करने से दिल मे जगह बन जाती है इस भावना से अमन, शांति, भाईचारा हमेशा कायम रहेता है ।बाबा साहेब के विचार धरियो ने मुस्लिम भाईयो को पुरखुलस मुबारकबाद दी। सम्मान के हकदारो में विजय ताम गाडगे,महेंद्र वैध,विनय शंभरकर, अनिल भाऊ जवादे,गोरख भगत सर,सुमेध पाटिल,नरेंद्र हाड़के,अरुण डांगे, प्रदीप हाड़के, शंकर मुंजेवार,विक्रांत भगत, नरेश ताम गाडगे,नितिन सुट्टे,प्रवीण वाणी,मनोहर शेन्द्रे, राजकपूर नगराडे,बिंदुसार वावरे, दिलीप भगत,आदि उपस्थित थे। उसीप्रकार राष्ट्र वादी कांग्रेस पार्टी के सरचिटणीस अतुल वांदिले,एड0सुधीर बाबू कोठारी, सभी पदा धिकारियों ने मुस्लिम भाईयो को ईदगाह में पुष्प-गुच्छ देकर ईद की मुबारकबाद दी। हिगणघाट के थानेदार कैलाश पुंडकर साहेब ने शहर में अमन ,शांति,सुरक्षा की दृष्टि से शहर और ईदगाह परिसर में शुरक्षा का तगड़ा बंदोबस्त किया था।