सैय्यद जाकिर
जिल्हा प्रतिनिधि वर्धा
हिंगणघाट :- रोटरी क्लब ने गीमा टेक्स कंपनी में तंबाकू ओर तंबाकू जन्य पदार्थो से होने वाले गंभीर रोगों के बारे में जन जागरूकता फैलाने के लिए एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में डॉ.प्रशांत कोठारी ने श्रमिको को तंबाकू सेवन के दुष्परिणामो के बारे में विस्तार से बताया की कर्क रोग तथा शरीर पर होने वाले अन्य गंभीर प्रभावों के बारे में मार्गदर्शन किया।
डॉ. कोठारी ने तंबाकू सेवन से होने वाले कर्क रोग ओर अन्य बीमारियों के लक्षणों की जानकारी दी,साथ ही साथ यह भी बताया की ये रोग मृत्यु का कारण बन सकते है।
इस जन जागरूकता कार्यक्रम में रोटरी क्लब हिंगणघाट के उपाध्यक्ष शाकिर खान पठान,सचिव उदय शेंडे,प्रो.उदय भोकरे,सहित गीमा टेक्स कंपनी के श्रमिको की संख्या में उपस्तिथि थी।
रोटरी क्लब हिंगणघाट ने यह अत्यंत उपयोगी महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया,जिससे श्रमिको में तंबाकू के दुष्परिणामों के प्रति जागरूकता बड़ी ओर तंबाकू सेवन से बचने के लिए उचित प्रेरणा मिली।