सैय्यद जाकीर,
जिल्हाप्रतिनिधि वर्धा।
हिंगणघाट: शहर शिवाजी वार्ड स्थित विकास ग्राहक सहकारी सस्था मर्यादित हिंगणघाट थम्प मशीन की प्रकिया अपलोड (ग्रहण)नही करने से मशीन की स्क्रीन पर प्रतीक्षा का संदेश जनता को घंटो लाईन में खड़े रहना पड़ता है ।जनता कंट्रोल संचालक और अन्न नागरी पुरवठा निरीक्षक को दोषी मानती है जबकि सत्यता कुछ और है ।
निरीक्षक के ऊपर के अधिकारी से संपर्क करने के उपरांत भी, बड़े अधिकारी अन्न नागरी पुरवठा विभाग मंत्रालय के अधिकारी यो की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता नही है अधिकारियों की निष्क्रिय कार्यप्रणाली के चलते जनता कंट्रोल संचालक और निरीक्षक को निशाना बनाती है ।यह गम्भीर विषय बन गया है ,आनदाचा शिधा सर्व नागरिकांना शुभ दिवाड़ी किट प्राप्ति के लिए घंटो लाईन में खड़े रहना पड़ता है ।अन्नं नागरी पुरवठा विभाग मंत्रालय के अधिकारी इसमें तुरंत सुधारना कर जनता की समस्या का निवारण कर सकेंगे क्या?