सैय्यद जाकीर,
जिल्हाप्रतिनिधि वर्धा।
हिंगणघाट,शिवाजी वार्ड स्थित श्री.माधवानंद महाराज आश्रम के संचालक श्री.दामोध र(महाराज)रेटर इनका गत बुधवार सुबह सावंगी अस्पताल में उपचार के दवरान अस्पताल में अंतिम सांसली।
दामोधर महाराज काफी समय से तबियत खराब चल रही थी।अचानक तबियत ज्यादा खराब होने से दुनिया से अलविदा ली। इनकी महानता,दया के लिए कोई शब्द नही है।दामोधर महाराज के निधन से रेटर परिवार को बहोत बड़ा सदमा लगा है,दुख की लहर पुरे परिसर में व्याप्त है! स्वर्गीय दामोधर महाराज देहांत सर सभी दुखी है।
दामोधर महाराज अपने पीछे बड़ा परिवार छोड़ गए है।बुधवार शाम 5 बजे उन्हें शमशान घाट पर पंच तत्व में विलीन कर दिया गया।उनके कोल्हापुर के भक्त,संगीत जगत के चाहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता,पत्रकार,राजनेता राजू भाऊ तिमांडे,प्रेम बसंतानी,अमन काढ़े,सुनील डोंगरे,कौसर अंजुम,हाजी रफीक भाई,परिसर के रंजीत,हरीश त्रिवेदी,संजय साड़वे,संजय शर्मा,डॉ.नितिन भोला,इमरान अली,गवरव बोंडे, साकिब,नितिन चंद्रकांत,राजू रूपारेल,बिंदु पाटिल,दर्शन बाडापूरे,मंगेष हरबड़े,आदि ने श्राद्धाजंलि अर्पित की ।