सैय्य्द जकिर
जिल्हा प्रतिनिधि वर्धा
हिगणघाट :– कोल्हापुर स्थित गजापुर विशालगड में हुइ हिंसाचार को लेकर हिगणघाट के समस्त मुस्लिम स्मुदाय ने ता. 19/7/2024/ शुक्रवार को उपविभागिय कार्यालय द्वारा मुख्यमंत्री ना.एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र राज्य को निवेदन भेजा.
गजापुर विशालगड यहाँ के अतिरिक्त अतिक्रमण के तहत राज्य के कुछ संघठन के नेता हिन्दू मुस्लिम करके विवाद कर रहे थे.
संघठनो ने कहा कि हम अतिक्रमण निकालेगे.ऐसी धमकी के उपरांत प्रशासन गाफ़िल रहा।पुलिस अधिकारी,जिला अधिकारि इनके उपस्थिति मे सब्बल,पावदे,हथोदे लेकर अवाम के बीच पुर्व नियोजित योजना अनुसार गजापुर स्थित मुस्लिम बस्ती मे लुटपात,महिलाओ को मारा,वाहनो की तोड़ फ़ोड,धार्मिक ग्रंथ कि अवमानना कि गयी।
संभाजी ब्रिगेड संघठन के कार्यकर्ताओ ने इस कार्य को अंजाम दिया,ऐसी जानकारी मुस्लिम समाज ने दी।यह सब मुहिम शुरू रहते हुए उपस्थित अधिकारी,कर्मचारी खड़े होकर तमाशबिन कि भुमिका निभा रहे थे ऐसी मालुमात है।
अपने कर्तव्य को भुलकर बीच बचाव कि कोशिश भि नहीं कि,इस घटना को लेकर समस्त मुस्लिम समुदाय कि तरफ़ से जाहिर निषेध किया गया।
मुस्लिम समाज कि तरफ से इस घटना की एसआइटि से जाच करने कि मांग कि है।जो अपने कर्तव्य पालन मे दोषी है,उन अधिकारियो,कर्मचारियों पर कठोर कार्यवाही शासन द्वारा कि जाये।इस प्रकार के शर्मसार करने वाले कृत्य करके पुरे देश मे भारत कि प्रतिमा को मलिन करने काम इन हिन्दू संघठन के नेताओ ने की है,इसलिए इस संघठन के नेताओं के उपर कठोर कार्यवाही कि जाये,पिडितो के इलाकों मे हुए माल के नुकसान कि भरपाई देणे का निवेदन दिया गया है।
संभाजी ब्रिगेड संघठन पर कायम स्वरुप बंदी लगाया जाये,मुस्लिम समुदाय द्वारा इन सभी मांगो को पुरा नही किया गया तो मुस्लिम समाज के आगे आंदोलन करने के सिवा दूसरा रास्ता नहीं है।
निवेदन देते समय अनगत शहर के मुस्लिम समाज के प्रमुख उपस्थित थे,हिगणघाट शहर के युवा वर्ग ने बडी संख्या मे निषेध निवेदन आंदोलन में सहयोग दिया.