सैय्यद ज़ाकिर
जिल्हा प्रतिनिधि वर्धा
हिंगणघाट :- रोटरी क्लब हिंगनघाट द्वारा आयोजित भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।जिसमे बड़ी संख्या में अवाम ने हिस्सा लिया।क्लब के अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने कहा की रक्तदान श्रेष्ठदान है रक्तदान जीवनदान है ।
इस वर्ष 500 यूनिट रक्तदान करने का मनोदय उन्होंने व्यक्त किया। क्लब के संस्थापक अध्यक्ष डा०अशोक मुखी ने रक्तदान के प्रति भ्रातियो को दूर करके आज के समय में प्रत्येक अस्पताल में रक्त की जरूरत प्रति ही है यह जानकारी दी,ओर इसका कोई विकल्प नहीं है।
इसलिए सभी ने रक्तदान करना चाहिए।रक्तदान से हृदय रोग का खतरा कम होता है। यदि महिलाओ का हिमोग्लोबिन स्तर सही है तो उन्हें भी नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए।
रक्तदान शिविर को कामयाबी की बुलंदी पर लेकर जाने वालो में डॉ.अशोक मुखी,प्रा.अशोक बोगीरवार,सुभाष कटारिया,प्रा.राजू निखाड़े,पीतांबर चंदानी,शाकिर खान पठान,किशोर चंदानी,मितेश जोशी,दिगंबर खादरे,जितेंद्र वर्मा,मंजूषा मुले, डॉ.सतीश डांगरे,प्रभाकर साठवने. जितेंद्र केदार,सुरेश चौधरी, पुंडलिक बकाने,मुरली लाहोटी,माया मिहानी,शशांक खांदरे,पटेलिया,उदय भोकरे,प्रा. शंकर बोंडे,ओर आदि सदस्यों ने अथक परिश्रम किया।