सैय्यद जाकीर जिल्हप्रतिनिधि वर्धा ।। हिगंनघाट
एड0 सुधीर बाबू कोठारी का 72 वा जन्मदिन शहर में अलग ,अलग जगहों पर हर्षोल्लास और सादगी से मनाया गया। उनके निवास पर रविवार की सुबह से बधाई देने वालो का हुजूम दिखाई दिया। सुधीर बाबू की पेड़ा और लड्डू तुला कर बाटा गया। शाम 6,बजे श्री0 लक्ष्मी टॉकीज परिसर में सुधीर बाबू के हस्ते नीम का पेड़ लगाकर व्रक्षरोपण कर केक काटकर जन्मदिन मनाया गया।
इस शुभ अवसर पर एक अनमोल फोटो फ्रेम भेंट दी गई। जिसमें सुधीर बाबू, पुत्र निर्मेश कोठारी,और उनके भी पुत्र विनिद कोठारी का चित्र है ।तीनो पीढ़ी का सार एक ही चित्र में किया गया है ।सुधीर बाबू कोठारी अदम साहस,और संयम की अनोखी सख्शियत है ।बाबू बहुमुखी प्रतिभाओ के धनी है ।सभी भाषाओं पर कमांड है जिसमे मराठी तो बेमिसाल है ।सुधीर बाबू ने अपने जन्मदिन पर जनहित को संदेश दिया कि मेरे चाहने वालो ने मेरे जन्मदिन पर इतना खर्च करने बजाय ,पर्यावरण पर ध्यान देकर उसे सूंदर बनाना अति आवश्यक है ।इसमें सभी का हित है ।हम सभी जीवन सूंदर, स्वछ, दीर्घायु होगा ।इस अवसर पर जी0 बी0 एम0 एम0 हाई स्कूल के सेवानिवृत्त मुखध्यापक त्रिवेदी सर ने आभार प्रकट करते हुए ,सुधीर बाबू कोठारी को सुंदर, निरोगी, दीर्घायु प्राप्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की ,इस विशेष अवसर पर हरीश त्रिवेदी, डॉ0 गुजरकर, डॉ0 निर्मेश कोठरी, सैय्यद साहिल, बकाने, सतीश वखरे, संजय साड़वे,बल्लू गुप्ता,संजय शर्मा, नन्नू गुप्ता, राजू रूपारेल,मुन्ना मामा, दीपक वर्मा, प्रशांत गिरी आदि उपस्थिति थी।