हिगणघाट नगर परिषद द्वारा आयोजित “मेरी लाईफ मेरा स्वच्छ शहर”…

 

सैय्यद ज़ाकिर

सह व्यवस्थापक,जिल्हाप्रतिनिधि वर्धा

हिगणघाट : शहर के सभी जनता को सूचित किया जाता है कि केंद्र शासन ,मेरी लाईफ मेरा स्वच्छ शहर,इस सार्वजनिक कार्य मे हिगणघाट नगरपरिषद द्वारा आर. आर.आर. केंद्र शुरू किया गया है ।इस केंद्र में जनता की अनुपयोगी वस्तुएं पुरानी किताबें, पुराने कपड़े,प्लास्टिक वस्तुएं ,खेलने की चीज़ें ,बैग और भी बहुत सी वस्तुएं जो आपके काम की नही है ।ऐसी वस्तुएं स्वीकारी जायेगी। शहर की सभी जनता ने अपनी अनुपयोगी वस्तुएं इस केंद्र में सभी वस्तुएं जमा करके जरूरत मंद लोगो को उन वस्तुओं का फायदा देने के लिए नगर परिषद ने मदत की अपील की है । ,विनीत, श्रीी. हर्षल गायकवाड़ ,प्रशासक एवं मुख्याधिकारी नगर परिषद हिगणघाट। आर. आर. आर. केंद्र का नाम /शहर आश्रय बेघर निवारा केंद्र, कमला नेहरू स्कूल ,सरकारी दवाखाने के पीछे,तुकडोजी वार्ड हिगणघाट। वस्तुएं जमा करने के लिए इन नंबरों पर संपर्क करें.

श्री. दिनेश वर्मा –7298101312 श्रीमती वैशाली पलांडे—9764270976 .