सैय्यद ज़ाकिर
जिल्हा प्रतिनिधि वर्धा
हिगणघाट : शहर की लक्ष्मी टॉकीज में 14 अप्रैल को मराठी फिल्म बबली रिलीज की गई। इस मराठी कॉमेडियन फ़िल्म ने पूरे महाराष्ट्र में तहलका मचाया। युवाओं में इसका डायलॉग काफी प्रचलित हुआ। बबली तू मुझे किसी भी नाम से पुकारले लेकिन दादा मत बुला,गत दी0 18 ।4 । 2023 को रात 8 : बजे बबली फ़िल्म के हीरो-हीरोइन, और दिग्दर्शक ने लक्ष्मी टॉकीज को सदिच्छा भेंट देकर आश्चर्य चकित कर दिया। उसी वक्त शहर के आमदार समीर भाऊ कुनावार ने अपना आगमन कर मराठी फिल्म के कलाकारों के साथ बैठकर फ़िल्म का आनंद लिया।
मराठी फिल्म के हीरो- गगन मंझलवार,(नागपुर)हीरोइन- मानसी शुभाष, फ़िल्म के लेखक, दिग्दर्शक – सतीश समुंद्ररे,आमदार समीर भाऊ कुना वार,उपस्तिथि थे।लक्ष्मी टॉकीज के संचालक प्रकाश जोशी,श्रीराम घवघवे,(पटवारी)ने कलाकारों और समीर भाऊ कुन्नावार का स्वागत किया।समीर कुनावार ने कलाकारों को मुबारक बाद दी।। इस अवसर पर आ0 समीर कुन्नावार,प्रकाश जोशी,श्रीराम घवघवे,भगत बाबू, गणेश ,तुलसीराम,रमेश काढ़े, आदि की उपस्थिति थी।