सैय्यद जाकिर
जिल्हाप्रतिनिधि वर्धा।।
हिगंनघाट : आगामी दी0 3 फरवरी से 7 फरवरी तक होने वाले रोटरी उत्सव का भूमि पूजन टाका ग्राउंड पर हुआ। रोटरी क्लब के सचिव शाकिर खान पठान से प्राप्त जानकारी के अनुसार रोटरी उत्सव के अध्यक्ष प्रा0 राजेन्द्र निखाड़े,सस्था पक अध्यक्ष डॉ0 अशोक मुखी , क्लब अध्यक्ष पराग कोचर, की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। हिगंनघाट शहर मव पांच दिवसीय रोटरी उत्सव शहर की अवाम के लिए खुशियो का महोत्सव है ।
जिसमे विदर्भ के प्रसिद्ध उत्पादनो , व नई, नई आकर्षक वस्तुओ के स्टॉल , स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल लगाए जाते है ।यहाँ हर उम्र वालो के लिए मनोरंजन रहता है ।इस भूमि पूजन में रोटरी उत्सव के सचिव पीताम्बर चंदानी सचिव केदार जोगलेकर , सह प्रान्तपाल प्रा0 माया मिहानी , रोटरी के पूर्व अध्यक्ष मुरली लाहौटी, पत्रकार किरण वैद्य, नईम मलक, सुनील डोंगरे, राजेश कोचर, आदि उपस्थित थे। उत्सव अध्यक्ष प्रा0 राजू निखाड़े, ने बताया कि टाँका ग्राउंड के विशाल परिसर में इस उत्सव में भव्य प्रवेश द्वार 150 से ऊपर स्टॉल और मनोरंजन पार्क होगा। भूमि पूजन कार्यक्रम के सफलतार्थ प्रा0 अशोक बोंगिर वार, शाकिर खान पठान , चेतन पारेख, डॉ0 संदीप मुड़े, डॉ0 प्रकाश लाहोटी, डॉ0 सतीश डांगरे, मुकुंद मूंदड़ा, सुरेश चौधरी, शुभाष कटारिया, डॉ0 प्रशांत कोठारी, रवि नल्लावार,राम देशपांडे, मंजूषा मुड़े, प्रा0 जितेंद्र केदार, जितेंद्र वर्मा, शशांक खांडरे, प्रभाकर साठ वने, क्रष्णा जोशी आदि के प्रयास किये ।