कमलसिंह यादव
तालुका प्रतिनिधी पारशिवनी…
पारशिवनी:-
पारशिवनी तालुका में गट ग्राम पंचायत के चुनाव का बिगुल बज चुका है.पारशिवनी तालुका की १७ गट ग्राम पंचायतो के चुनाव होने वाले है,जिनमें सरपंच पद के अबतक ५८ नामांकन अर्ज दाखल कर है और सदस्य के लिये २०७ नामांकन फार्म दाखल हुए है…
१७ गाव ५८ सरपंच २०७ सदस्य
सदस्य पद हेतु नामांकन भरे गये लेकिन कान्हादेवी टेकाडी ग्रा पं से एक भी नामांकन नही आये,१७ गट ग्राम पंचायतों में कल ५.३० बजे तक फार्म भरने की चुनाव प्रकिया मे कुल सरपंच पद हेतु १६ ग्राम पंचायतसे ५८ फार्म सरपंच पद हेतु भरे गये।
तथा १६ ग्राम पंचायतो से ग्राम पंचायत के ग्राम पंचायत सदस्य पद हेतु कुल २०७ नामांकन फार्म जमा किये जाने की जानकारी तालका चुनाव अधिकारी रणजीत दुसावार तथा सहायक चुनाव अधिकारी राजेराम आड़े व्दारा दि गयी और आज अंतिम तिथि है फार्म जमा करने हेतु…
फार्म जमा करने की आज अंतिम दिन 20 अक्टूबर 2023 को सुबह 11 बजे से दोपहर 5=30 बजे तक नामाकन फार्म लिये जाने की जानकारी चुनाव निर्णय अधिकारी रणजीत दुसावार तथा सहायक चुनाव अधिकारी राजेराम आड़े ने दी.
आज नामांकन फार्म जमा करने की तिथि 20 अक्टूबर को सुबह 11 बजे 5.30 बजे तक स्वीकार जायेगे दिनाक 23 अक्तुबर को फार्म जांच कर लिस्ट प्रकाशीत,किये जायेंगे तथा, नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी लिय जा सकते है!
फिर उसी दिन दोपहर 3 बजे चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह वितरित कर अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी.
मतदान रविवार 5 नवम्बर 2023 को प्रातः 7.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक होगा। 6 नवंबर को वोटों की गिनती और नतीजे घोषित किये जायेंगे…