सैय्यद जाकीर,
जिल्हाप्रतिनिधि वर्धा।
हिंगणघाट, शहर की शांति सुरक्षा व्यवस्था पर गम्भीर प्रश्न निर्माण हो गया है ।शहर की सैकड़ो जनता ने इस विषय के बारे में तालुका स्तर पर कार्यवाही की मांग की, आमदार समीर कुणा वार ने उचित मांगो की दखल लेकर दी019 ।10 । बुधवार को दोपहर 3 बजे उपविभागीय कार्यालय में विशेष बैठक का आयोजन किया ।
शहर में रोड-रोमियो पर कार्यवाही के लिए दामिनी पथक ,शुरू करने के लिए आदेश दिए। लाखो रुपये खर्च करके सी सी टीव्ही कॅमेरे बंद अवस्था मे है ।सी सी टीव्ही कॅमेरे तुरंत शुरू करने की जिम्मेदारी पुलिस विभाग को दी है ।आज की इस महत्वपूर्ण चर्चा में आमदार समीर कुणावार ने जिम्मेदारी ली है ।पुराने कॅमेरे की सुधारना कर ,उसी प्रकार दोबारा नये कॅमेरे खरीदने के लिए थानेदार कैलाश पुंडकर को पुलिस अधीक्षक के द्वारा जिला नियोजन समिति के पास प्रस्ताव भेजने के आदेश दिए गए ।आमदार कुणा वार ने स्वयं रुचि लेकर इसके लिए लगने वाली निधि मंजूर करवाके देने की बात की शहर में सी सी टीव्ही कॅमेरे मोहता स्कूल, कण्या स्कूल, टिळक चौक, भारत स्कूल, लक्ष्मी टॉकीज, डॉ0 रांका हॉस्पिटल आदि जगहों पर लगाये जायेंगे। निजी बस ट्रावहलस परिसर का विषय पत्रकारो ने उठाया ।पिछले कई दिनों से शहर की शांति और सुरक्षा व्यवस्था में अलगाव निर्माण हो गया है ।सभी पक्षो ने एवं बचाव समिति द्वारा प्रशाशन को निवेदन दिया था। जिसमे रोमियों पर कार्यवाही, खुलेआम बिकने वाली जहरीली शराब और मादक पदार्थ, की बिक्री पर कड़क बंदी की मांग की गई थी ।उपविभागीय कार्यालय में आमदार समीर कुणावार, उपविभागीय अधिकारी शिल्पा सोनांवने,तहसीदार सतीश मासाड़, थानेदार कैलाश पुंडकर, कृषि अधिकारी मेश्राम ,संजय ढेहने,पत्रकार रमेश लोंढे, अनिल कडू, सैयद जाकीर, नरेंद्र हाड़के, अनता माडे, राजा भैया, सचिन वाघे, प्रमोद जूम डे, आशीष अम्बादे,जाने -माने पत्रकार उपस्थित थे।