सैय्यद ज़ाकिर
जिल्हा प्रतिनिधि वर्धा
हिंगणघाट :– गत दी.18/06/24/ को कुणाल सातारकर सुल्तानपुर निवासी ने 112 सहायता केंद्र पर फोन कर के पुलिस को जानकारी दी कि वह हिंगणघाट से सुल्तानपुर गाँव की तरफ मोटरसाइकिल से वापस जाते हुए उसका मोबाईल कहि तो गिर गया है।।
मोबाइल कव्हर के पीछे तीन हजार रुपये नगद है।ऐसी जानकारी मिलते ही हिंगणघाट पोलीस स्टेशन में 112 पथक में काम करने वाले पोलीस हवलदार प्रवीण बोधाने,पोलीस सिपाही संदीप उइके, ने साइबर सेल वर्धा में कार्यरत पोलीस हवलदार अनूप कावड़े की मदत से गम हुए व्यक्ति का मोबाईल लोकेशन निकालकर मोबाइल लोकेशन के आधार पर मोबाईल की खोज कर कुणाल सातारकर को पोलीस स्टेशन बुलाकर गुम हुआ मोबाईल और सिर्फ तीन हजार रुपये नगद उसको वापस किये।।
कुणाल सातारकर ने उसके पैसे और मोबाइल वापस मिलते ही हिंगणघाट पोलीस स्टेशन के थानेदार प्रवीण मुंडे,पोलीस हवलदार प्रवीण बोधाने ,पोलीस सिपाही संदीप उईके, महेंद्र गायकवाड़,भूषण भोईर इनका आभार माना।