नगरपरिषद और अमृत योजना के अधिकारियों की लापरवाही से हजारों लीटर पानी की बर्बादी ।

 

सैय्यद ज़ाकिर

सह व्यवस्थापक,जिल्हाप्रतिनिधि वर्धा।।

      हिगणघाट : शहर के तिड़क वार्ड, नेताजी वार्ड में अमूर्त योजना के अंतर्गत पानी सप्लाई के नए कनेक्शन लगाए गए है ।घरों के बाहर पड़े नल के कनेक्शन में से पिछले दो महीनों से पानी सडको पर ब हा कर पानी की बर्बादी की जा रही है ।इस पर किसी का भी ध्यान नही ।एक दिन के बाद भी हजारों लीटर पानी सड़कों पर ब हे रहा है ।एक तरफ सरकार पानी बचत को लेकर नए ,नए तरीको को ईजाद कर रही है (save the water) यहां बेकार में हजारों लीटर पानी की बर्बादी हो रही है ।

        पानी की अहेमियत संबंधित विभाग के बाशिंदों को मालूम है फिर भी आंखे बंद करके काम कर रहे है क्या? अमृत योजना के अधिकारी ठेकेदारो को पानी की बर्बादी दिखाई नही देती क्या? अमृत योजना के अधिकारियों और ठेकेदारों ने वार्डो में जाकर निरीक्षण कर खुले पाइप में नल लगाकर पानी की बचत करना चाहिए। बचा हुआ पानी हमारे आगे काम आएगा ।पानी पुरवठा विभाग के अधिकारी पानी की बर्बादी को तुरंत रोकथाम करेंगे क्या?मुख्य्याधिकारी संबंधित अधिकारियों आदेश प्रदान करेंगे क्या?इस वार्ड की जनता का ध्यान केंद्रित है ।