कमलसिंह यादव
ग्रामीण जिल्हा प्रतिनिधी
नागपूर
पारशिवनी::-( तालुका प्रतिनिधी) :पारशिवनी तालुका में २१ ग्राम पंचायत के सरपंच व शेकडो सदस्य पद हेत हुये मतदान मे तालुका के वरिष्ठ नेताओ मे आमदार,पुर्वआमदार,तालुका के सभापती,जि.प.सदस्य,जि.प. शिक्षण सभापती,जि.प.के विरोधी गट नेता,जि.प.पुर्व अध्यक्ष की प्रतिष्ठा दाव पर लगी हुई हैl
पारशिवनी तालुका की २१ ग्राम पंचायतों के लिए मतदान सुबह ७.४० से ५.३० बजे तक रविवार १८ दिसंबर को ७३.८३ प्रश से अधिक मतदान हुआ हैl
इस दौरान छिटपुट घटनाओं को छोड़कर कहीं भी बड़ी घटना नहीं घटी है,जिससे तालुका प्रशासन ने राहत की सांस ली हैl
तालुका के सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस विभाग ने तगड़ा बंदोबस्त किया था,इस चुनाव में दिव्यांग व वृद्ध लोगों ने भी उत्साह के साथ मतदान किया हैlतालुका के मतदाताओंने बड़े पैमाने पर अपने मताधिकार का उपयाग कर अभूतपूर्व उत्साह दिखाया हैl
इसमें २१ सरपंच पद के लिए ५६ उम्मीदवार व १६६ सदस्य पद के लिये उमेदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो गया हैl
तालुका में एक दिन पूर्व ही मतदान प्रक्रिया को पूर्ण कराने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को चुनाव सामग्री के साथ अलग अलग मतदान केंद्रों पर रवाना किया गया थाl जहां अधिकारियों ने व्यवस्था कर मतदान की प्रक्रिया शुरू कीl
तालुका में सुबह ७.३० बजे से ५.३० बजे तक बीच हुये कुल ७३.८६% मतदान हुआ,इसमे कुल ३५,८०९ मतदाता मे २६,४४८ मतदाताओ ने मतदान ७३.८६% मतदान हुआ जिसमे पुरूष १९,११७मतदाता मे से १४,१९३ मतदाता यानी ७४.२४% मतदाता ने मतदान कियाl
महिला २६,६९१ मतदाता में से १२,२५५ यानी ७३.४२% मतदान महिलाओं ने किया,तालुका के २१ ग्राम पंचायतो के लिये ७७ मतदान केन्द बनाये गये थे,जिनमे तालुका की सबसे बडी ग्राम पंचायत टेकाडी ग्राम पंचायत मे १५ मतदान केन्द्र थेl
मतदान केन्द्र क्रमांक ७४ ग्राम पंचायत तामसवाडी के २०/३ केंद्र मे १००% प्रतिशत मतदान हुआ तो ग्राम पंचायत टेकाडी मतदान केन्द क्रमाक ८ से बुध १/४ मे सबसे कम ४४.२२% मतदान हुआl
तालुका मे शांती पुर्ण मतदान संपन्न होते ही संबंधित अधिकाओंने व पुलिस विभाग ने राहत की सास लीl