सैय्यद जाकिर
जिल्हा प्रतिनिधि वर्धा
हिंगणघाट :- “हजरत मोहम्मद पैगंबर साहब ने अमन,शांति,मोहबत का पैगाम पूरी कायनात को दिया है। जशने ईद मिलादून्न नबी जुलूस में बच्चे ,बुजुर्ग,ओर जवांन एक बहो त बड़ी तादात में जुलूस का आगाज़ डॉ. रूबा चौक से किया गया। हमेशा की तरह जुलूस सुकून,शांति,प्रेम का संदेश देता हुआ आगे बड़ा।
जकात फाउंडेशन द्वारा पानी बॉटल का वितरण किया गया।जिसमे शाकिर खान पठान,असदुलाह खान,सैय्यद शाहीन, एड.अर्शी,मुन्ना कुरेशी,एड.मुबारक मलनस का समावेश था। उसके उपरांत शहर के हर चौराहे पर राजनेताओं में राजू भाऊ तीमांडे,सतीश धोबे,एड.सुधीर बाबू कोठारी सभी ने पुष्प गुच्छ देकर जुलूस का शानदार स्वागत किया ओर सभी को मुबारकबाद दी।
ओर जुलूस में मिठाई,फल, शर्बत वितरण किया गया।यही प्यार,मोहब्बत दिल से दिलों को जोड़ती है।निशानपुरा कमेटी ने जुलूस में मिठाई बांटी।युवा नेता अतुल वांदिले ने भी जुलूस का स्वागत कर सभी को मुबारकबाद दी।
विश्वरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर चौक में विजय तामगाडडगे,भारत मेश्राम,आदि ने तहेदिल से जुलूस का स्वागत किया।उसके उपरांत जुलूस अपने अंतिम पड़ाव जामा मस्जिद चौक पहुचा। जहां सभी ने लंगर का लाभ लिया। जशने ईद मिलादून्न नबी के जुलूस में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे।पुलिस उपविभागीय अधिकारी रौशन पंडित के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक मनोज गभने की सुरक्षा कार्यप्रणाली उत्तम थी।
वर्धा दंगल पथक,महिला पुरुष होमगार्ड,यातायात कर्मी,भारी संख्या में सुरक्षा कर्मी तैनाद थे। किसी भी काम को उसकी कामयाबी की बुलंदी तक ले जाने में कंधे से कंधा मिलाकर चलना पड़ता है,जशने ईद मिलादून नबी के जुलूस के सफलतार्थ मार्कजी सिरंतुन नबी कमेटी ने अथक परिश्रम किया।