सैय्यद जाकीर,
जिल्हाप्रतिनिधि वर्धा।
हिंगणघाट,शहर के महात्मा फुले वार्ड में 1) नालियों की साफ,सफाई बन्द पड़ी है। 2) जंगली,जहरीली,बेशर्मी की झाड़ियों से सफाई कार्य मे बाधा।3) जनता के घरों का पानी जाने का मार्ग बन्द है। 4) रोड का आधा, अधूरा काम होने से जनता को परेशानी हो रही है ।सैय्यद शाहीन के अनुज के घर मे पानी जमा रहेता है,घर मे गंदगी जमा हो ने से जंतु उतपन्न हो गए है!
परिवार में छोटे बच्चे है।जिनके स्वास्थ पर बुरा असर पड़ रहा है।बच्चे हर चार,आठ दिन में बीमार पड़ जाते है।गंदगी की वजह से बीमारी उग्र रूप धारण करती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा?
सैय्यद अर्शद के घर मे यही द्र्श्य है।इनके घर के पीछे की नालियां गंदगी से भरी पड़ी है ।क्यूंकि जहरीली झाड़ियां बहोत बाद गयी है।जिसमे जहरीले जीव,जंतु ने अपना आशियाना बना लिया है।नालियों की सफाई में अड़चण निर्माण हो गयी है! स्वास्थ विभाग ने भी सावधानी पूर्वक इस गम्भीर समस्या का निवारण करना चाहिए।
कचरा उठाने वाले नियमित नही आते,इससे गंदगी फैलती है ।जनता के प्रतिनिधि की कार्यप्रणाली का सबस्टेशन बंद पड़ा है।इस परिसर में मार्ग का काम आधा,अधूरा पड़ा है,वार्ड निवासियों को आने जाने में परेशानि उठानी पड़ती है।
अब जनहित की समस्या का क्या होगा?।नव नियुक्त मुख्याधिकारी हर्षल गायकवाड़ अपने सहयोगी अधिकारी को तुरंत आदेश देकर जनता की समस्या हल कर पाएंगे क्या?और शहर के वार्डो का सर्वे करे तो सच्चाई के दृश्य जरूर दिखाई देंगे।