इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हिंगणघाट कैंडल मार्च ओर मौन रैली को रोटरी क्लब ने दिया समर्थन।

 सैय्यद ज़ाकिर

जिल्हा प्रतिनिधि वर्धा

      हिंगणघाट :- गत १७/अगस्त २०२४ कोलकाता के आर. पी. कर.मेडिकल कॉलेज ओर अस्पताल में प्रशिक्षु महिला डा.पर अत्याचार ओर हत्या के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आई एम ए) हिगण घाट द्वारा कैंडल मार्च ओर मौन रैली का आयोजन किया गया। इस आदोलन को रोटरी क्लब ने उत्साह पूर्वक ओर सक्रिय समर्थन दिया।

           शहर के प्रमुख से भ्रमण कर इस शांति पूर्ण मोर्चे में विभिन्न सामाजिक संगठनों के सदस्य ओर शहर की अवाम बड़ी तादाद में शामिल हुए। रोटरी के संस्थापक अध्यक्ष डा. अशोक मुखी ने अपने विचार व्यक्त किए की स्वास्थ सेवा के क्षेत्र के प्रत्येक घटक को सुरक्षा मिलनी चाहिए।

         हम आई एम ए के साथ दृढ़ता से खड़े है।ओर ऐसी घटनाओं की कड़ी निंदा करते है । डाक्टरों ओर स्वास्थ सेवा कर्मियों की सुरक्षा सर्वोपरी है।ओर उनके खिलाफ किसी भी प्रकार की हिंसा या धमकी का तत्काल ओर निर्णायक तरीके से जवाब देना चाहिए।

           हम सरकार से अपील करते है की वे स्वास्थ सेवा पेशेवरों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाए ,ओर ऐसे अमानवीय कृत्यों के लिए जिम्मेदार लोगो को न्याय के कटघेरे में लाए ।

         रैली में रोटरी क्लब के अध्यक्ष सी सी ए.जितेंद्र वर्मा , प्रो.अशोक बोंगीरवार,उदय शेंदे,पुंडलिक बकाने,पीतांबर चंदानी,मितेश जोशी,अभिजीत बिडकर,मुकुंद मुढ़डा,,सुरेश चौधरी,ओर अन्य सदस्य उपस्थित थे।