शहर में अनेक समस्याओं के तुरंत निवारण के लिए एड. सुधीर बाबू कोठारी ने मुख्याधिकारी हर्षल गायकवाड़ से की चर्चा।।

 

सैय्यद ज़ाकिर जिल्हाप्रतिनिधि वर्धा ।।

हिंगणघाट : राष्ट्रवादी कांग्रेस के द्वारा मुख्य अधिकारी नगरपालिका को शहर में निर्माण समस्या के बारे में राष्ट्रवादी के नेता एड.सुधीर कोठारी इनके नेतृत्व में निवेदन देकर निर्माण हुई समस्या के बारे में मुख्याधिकारी हर्षल गायकवाड़ से चर्चा की गई। यह मोर्चा एड.सुधीर बाबू कोठारी के निवास स्थान से निकालकर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ नगरपरिषद कार्यालय में धड़क दी।

 

       इस चर्चा के दरम्यान हर्षल गायकवाड़ ने जनहित को होने वाली परेशानि के बारे में तुरंत दखल लेकर समस्याओ का तुरंत निवारण का आश्वासन दिया।आनेवाले तीन हप्तों में नगरपालिका द्वारा दिये आश्वासन को पूरा नही किया गया तो आने वाले समय मे त्रीव आंदोलन की दहाड़ राष्ट्रवादी के द्वारा दी गयी। इस अवसर पर एड.सुधीर कोठारी,आफताब खान,सुरेश मुंजेवार, सुनील (पपू)मोहता ,सौ.मोना अजय रीठे,अनिल भोगाड़े, राजेश धनरेल, भाईमारे, आदि कार्यकर्ता ओ समावेश था।