रामदास ठुसे
विशेष संभागीय प्रतिनिधी..
कोलारा से लाइव खबर…
दखल न्युज भारत के विशेष प्रभागीय संवाददाता रामदास थुसे ने मंगलवार दोपहर चिमूर तालुका के मौजा कोलारा का दौरा किया और पाया कि कोलारा में ग्राम पंचायत कार्यालय पिछले तीन दिनों से बंद था।
आज शाम 5.10 बजे चिमूर पंचायत समिती के बीडीओ राजेश राठौड़ के मौखिक आदेश पर ग्राम सेवक राजेश ठाकरे और जी.पी.सिपाही शत्रुघ्न दड़मल ने पुलिस की कड़ी सुरक्षा में ताला तोड़ दिया.
एक नोटिस जारी किया गया है कि समस्याओं के समाधान के लिए 27 अक्टूबर को विशेष ग्राम सभा बुलाई है और पुलिस के माध्यम से गांव में लाउडस्पीकर के माध्यम से विशेष ग्रामसभा की सूचना दी गई है..
गांव में पुलिस दंगा दस्ता तैनात कर दिया गया है और पूरा कोलारा गांव पुलिस छावनी बन गया है.
मौजा कोलारा में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न घटे इसके लिए चिमूर पुलिस स्टेशन के थानेदार मनोज गभाने के मार्गदर्शन में चिमूर पुलिस के कुमक कोलारा गांव में कड़ी नजर रख रहे हैं.
फिलहाल मौजा कोलारा में स्थिति शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है…