सैय्यद ज़ाकिर
सहव्यवस्थापक/जिल्हाप्रतिनिधी वर्धा।
हिगणघाट : गत 16 जून शुक्रवार को शिक्षणाधिकारी प्राथमिक व माध्यमिक वर्धा,गट शिक्षण अधिकारी पंचायत समिति हिगणघाट,उनको स्कूल बच्चो के सुरक्षा संबंध में शिवसेना उद्धव बाळासाहेब ठाकरे पार्टी द्वारा निवेदन दिया गया।
निवेदन में हिगणघाट के,”सेंट जॉन कान्वेंट भारतीय विधाभवन आदि प्रायवेट स्कुलो ने तापमान (गर्मी)की परवाह न करते हुए दी 15 जून 2023 से स्कूल की शुरुवात कर दी है।गर्मी की तपन को देखते हुए संचालको ने 8 से 10 दिन के बाद स्कूल शुरू करना चाहिए था।इसी के चलते निवेदन दिया गया।
शिक्षणाधिकारी इनको निवेदन विनंती की गई कि 15 जून 2023 से गर्मी का अंदाज़ बिना देखे सेंट जॉन कॉन्वेंट भारतीय विधाभवन और भी कुछ स्कूलो का समावेश है।इतनी भीषम गर्मी में स्कूल शुरू कर दी है।
आज की परिस्थिति में शहर का तापमान 42 से 43 डिग्री सेल्सियस तापमान शुरू है।फिर भी स्कुले शुरू कर दी।स्कूल संचालकों ने विद्यार्थियों और छोटे बच्चों की सेहत का विचार नही किया!
स्कूल का पूरा यूनिफॉर्म पहनकर विद्यार्थी स्कूल जाते है,इस तापमान में स्कूल में सीलिंग पंखों के अतिरिक्त दूसरी कोई सुविधा नही है।एयर कंडीशन जो स्कूल के कमरों को ठंडा कर सके। इसकी सुविधा है क्या?
उसमे भी विद्यार्थी यो को भर दोहपर में छुट्टी दे दी जाती है।उस समय बाहर खड़े मिनी बस,स्कूल बस,ऑटो,इत्यादि साधनो में बच्चे घर जाते है।बच्चो को जमा होने में समय लगता है।इस भीषम गर्मी में एकाध विद्यार्थी की तबीयत बिगड़ती है तो यदि कोई अप्रिय घटना होती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा?
इन प्राइवेट स्कूलों को शुरू करने की अनुमति किसने दी।स्कूल 8 से 10 दिन बाद शुरू करना चाहिए। गट शिक्षण अधिकारी मैडमने आश्वासन दिया कि हम स्कुलो को नोटिस भेजेगे की स्कूल 8 से 10 दिन बाद शुरू करे।
इस विषय को लेकर राजेन्द्र खुपसरे,सतीश धोबे,सतीश ढोमने, प्रकाश अनासाने,संजय पिम्पडकर, शंकर मोहमारे, मोहन तुमराम,रूपेश काटकर, आशीष जायसवाल,गजानन काटोले, दिलीप डंबारे, आदि शिव सैनिक उपस्थित थे।