ब्रेकिंग न्यूज… — मोटरसायकल की आमने सामने टक्कर में एक की जगह पर मौत।

   अबोदनगो चव्हाण

अमरावती जिल्हा प्रतीनिधी 

       दखल न्युज भारत 

काटकुंभ चिखलदरा तहसील के डोमा आश्रम के रोड पर आज दोपहर दो बजे के दरम्यान आमने सामने जोरदार टक्कर लगने से दहेन्दी गाव का श्याम रामसु कास्देकर दहेन्दी ग्रामपंचायत चपरासी की जगह पर ही मौत हो गयी।

          उमर 30 वर्ष और दुसरा काटकुंभ का सोनु परसराम बेठेकर ऊमर 24 वर्ष बुरी तरह से जख्मी हो गया। उसे अचलपुर रेफर किया गया आगे की जाच काटकुंभ पोलीस चौकी के जमादार दहीकर व तोटे सर तपास कर रहे है। ईस रास्ते में एक ही हफ्ते मे दो की जान लि है।