कमलसिंह यादव
तालुका प्रतिनिधी पारशीवणी
पारशिवनी :- इन दिनों शहर के बस स्टैंड पर जेबकतरों की टोली सक्रिय हो गई है।रामटेक, सावनेर ,नागपुर जानेवाली लगभग सभी बस गाड़ियां हाउसफुल रहती है।बस में चढ़ते व उतरते समय होनेवाली भीड़ का फायदा उठाकर लोगों की जेब काटकर चोरी की घटनाएं निरंतर सामने आ रही हैं।
जिससे यात्रियों में इन दिनों डर का माहौल है।बस स्टैंड से रामटेक नागपुर सावनेर के साथ ही खापरखेडा व अन्य स्थानों पर तथा पारशिवनी ग्रामिणो मे भी जानेवाले विद्यार्थी किसान यात्रियों की संख्या काफी बड़ी है।
बस स्टैंड पर पहले ही बसों की कमी होने के कारण नागरिकों को घंटों तक बस की प्रतीक्षा करते बैठना पड़ता है. जैसे ही बस स्टैंड के प्लैटफार्म पर खड़ी होती है यात्रियों की भागदौड़ शुरू हो जाती है। अपनी बैग व अन्य सामग्री लेकर बस की सीट पकड़ने की जद्दोहद करते यात्री दिखाई देते हैं।
भीड़ का उठा रहे है फायदा
प्लेटफार्म पर काफी भीड़ होती है।इसी भीड़ का फायदा चोर उठाते दिख रहे है।जेब से पर्स चोरी होना, बैग से आभूषण चोरी होने की घटनाओं के साथ गले से मंगलसूत्र चोरी की घटनाएं बढ़ गई है।कुछ दिनों पूर्व स्थानीय व्यापारी की जेब से ५,००० रुपए के करीब राशि चोरी हुई।
पैकेट मे रखा आधार कार्ड, एसटी का कार्ड, परिवार के सदस्या की फोटो थी। कुछ महिलाओं के मंगलसूत्र भी चोरी होने की जानकारी है। पारशिवनी पुलिस थाने में शिकायत करने जाने पर घंटों तक बैठकर रहना पड़ता है बस स्टैंड पर चोरी की घटनाएं बढ़ गई है। इतना ही नहीं तो कई बार विवाद और मारपीट की घटनाएं भी घट रही हैं.