
अबोदनगो सुभाष चव्हाण
अमरावती जिल्हा प्रतिनिधी
दखल न्युज भारत
चिखलदरा :-
चिखलदरा 12 जानेवारी को युवास्वाभीमान महोत्सव का कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था। ईसमे दिव्यांग लोगो को विल चेयर वाटप दिया गया और पत्रकार भाई यो का सन्मान किया गया।
पि आर कार्ड का वितरन किया गया और चिखलदरा तालुका के युवास्वाभिमान के युवा तडफदार कार्यकर्ते को पद की कमान सोपी है।
जिसमे काटकुंभ के युवा कार्यकर्ता सोनु मालवीय को कार्याध्यक्ष कि कमान सोपी है। इतना ही नही चुरणी के नागेश मुन्डे,सुनिल भिलवे, शिवा जैस्वाल, ओ बि सी सेल तालुका अध्यक्ष आयुष मालविय,ओबीसी सेल राहुल गाठे, तालुका संघटक मुकेश अथोटे, तालुका सचिव ईन पदो की जिम्मेदारी आमदार रवी राणा ने दि है।