
सैय्यद ज़ाकिर
जिल्हा प्रतिनिधी वर्धा।
हिंगणघाट :— शहर के बस स्टैंड मार्ग पर गत दिनों से यातायात बाधित हो रहा है,एक मार्ग का नवीनिकरण शुरू है।
एक ही मार्ग खुला होने से आने -जाने वाले वाहन,पैदल चलने वाले स्कूली बच्चे को रोड क्रॉस करने में बड़ी कठिनाई होती है।
तेज गति से आने वाले वाहनों की चपेट में आने का भय बना रहेता है।यहां यातायात कर्मी निरंतर और अधिक समय के लिए अति आवश्यक हो गया है।अन्यथा किसी भी समय बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बढ़ गयी है।
यातायात कर्मी नदारत होने से ट्रैफिक जाम हो जाता है।वाहनों के बीच पैदल चलने वाली जनता असमंजस्य में पड़ जाती है।हिंगणघाट पोलीस स्टेशन यातायात विभाग तूरंत सक्रिय होगा क्या?