पारशिवनी ग्रामिण व शहरो मे प्लास्टिक कचरे से मवेशियों को खतरा बढ रहा है.

 

कमलसिंह यादव 

  प्रतिनिधी

पारशिवनी:- राज्य समेत जिले में प्लास्टिक बंदी है. फिर में पारशिवनी तालुका के ग्रामिण भागो व शहरी भागो मे खुले आम बेरोक टोक के प्लास्टिक का उपयोग होते दिखाई दे रहा है. वहीं दूसरी ओर खुले में पड़े कचरो के ढेरो मे प्लास्टिक के चलते मवेशियों के स्वास्थ्य पर विपरीत परिणाम होने की आशंका जताई जा रही है. जिसके कारण प्लास्टिक निर्मूलन मुहिम पर कडाई से अमल करें, ऐसी मांग शहर के नागरिकों द्वारा की जा रही है. 

पारशिवनी ग्रामिण ग्राम पंचायत क्षेत्र व शहर के नगर पंचायत क्षेत्र में प्लास्टिक पर पाबंदी है, किंतु सब्जी फल किराणा दुकानदार प्लास्टिक थैलियों का उपयोग बेढड़क करते हुए दिखाई दे रहे हैं. बाजार अथवा दूकानों में धडल्ले से प्लास्टिक थैलियों का उपयोग किया जा रहा है. उपयोग करने के बाद नागरिक यह प्लास्टिक थैलीयां कचरे में फेंक देते है. किंतु यही कचरा मवेशी खाने से उनके जान को खतरा निर्माण हो रहा है जिस कारण ऐसे बिमार पशु की सख्या अधिक हो रही है ऐसी जानकारी पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया है फिर भी लेकिन ये सब देखते हुये भी प्रशासन चुप्पी साधे बैठे है.