सैय्यद ज़ाकिर
जिल्हा प्रतिनिधी वर्धा
हिंगणघाट :- शहर के ऐसे कई वार्ड है,जहा स्ट्रीट लाईट बंद पड़ी है।कई दिनों से नगरपरिषद की सुस्त कार्य प्रणाली के चलते जनता परेशान है। घरों के सामने अंधेरा छाया रहेता है,अवाम को आने जाने भारी समस्या होती है।फिर भी बंद स्ट्रीट लाइटों के तरफ नगपरिषद के विद्युत वितरण विभाग का ध्यान नहीं जाता इससे बड़ा कोई दुर्भाग्य जनता के लिए नहीं हो सकता।…
वार्डो में नाली खुदाई का काम शुरू है ।गटर पाईप लाईन डाली जा रही है रास्ते ऊबड़ खाबड़ है,अंधेरे में कुछ दिखाई नहीं देता।
महात्मा फुले वार्ड,छत्रपति शिवाजी वार्ड में स्ट्रीट लाईट बंद पड़ी है।ठंडी का आगमन हो चुका है,दिन ढलते ही अंधेरा हो जाता है,ऊपर से लाइट बंद होने जनता को परेशानी हो रही है ।ऐसे में दुर्घटना होने की संभावना बड़ गई है।…
शहर के मुख्य मार्गो पर स्ट्रीट लाइट देरी से शुरू होती है छोटे,बड़े वाहन आपस टकरा रहे है।सुबह भी जल्दी स्ट्रीट लाइट बंद होने ट्यूशन जाने वाले विद्यार्थियों को परेशानी हो रही है। संबंधित विभाग के कर्मचारी सुधारना करके जाते है लेकिन सही कारण पकड़ में नहीं आने से इसका भुगतान जनता भुगत रही है।
वरिष्ठ अधिकारी अवाम की गंभीर समस्या का तुरंत निवारण कर पायेंगे क्या ? चुनाव के चलते हर किसी का ध्यान इस पर ही केंद्रित है। यह दुर्भाग्यवश है।