सैय्यद जाकीर
जिल्हाप्रतिनिधि वर्धा।
हिंगणघाट,शहर के महावीर भवन,विनायक चौधरी चौक पुतले के पास पुलिस होने की बात बनाके 65 वर्षीय व्यक्ति के 50 हजार रुपये लेकर फरार होने की घटना सामने आई है…..
बुधवार के दीन 14 सप्तेंबर को हिंगणघाट पुलिस द्वारा पाप्त जानकारी के अनुसार बबन राव जवादे नारायणपुर (झोटिंग)यहां के गृहस्थ हिंगणघाट में आये थे, दोपहर में शहर के पोस्ट ऑफिस सर 50,हजार रुपये निकाले और डॉ.के पास जाने के लिए रास्ता लिया,उसी समय थोड़ी दुरी पर चौधरी चौक में दोपहर करिबन ढाई बजे दो अज्ञात युवक मोटरसाइकिल पर आए और खुद को पुलिस कर्मी बताते हुए जवादे कि झड़ती,(तलाशी)ली और थैली में 50 हजार रुपये देखा,इतने में ही हाथ की सफाई दिखाकर थैली से 50,हजार रुपये लेकर नव दो ग्यारह हो गए।
उसी वक्त संबंधित व्यक्ति राका इनके दवाखाने में इलाज के लिए गया।अपने पास की थैली में से 50,हजार रुपयों की चोरी हो गईं यह बात ध्यान में आई।चोरो ने खुद को पुलिस बताकर फरार हो गए इस घटना की रिपोर्ट ,हिंगणघाट पुलिस स्टेशन ने दर्ज की,फरारोंकी तलाश पुलिस कर रही है ।