सामुहिक विवाह का आयोजन,अल -खिदमत फाउंडेशन मुस्लिम द्वारा एक बेहतरीन आयाम।। — शादी के पवित्र बंधन में 21 जोड़ो का समावेश।।

  सैय्यद ज़ाकिर

जिल्हा प्रतिनिधि वर्धा

हिंगणघाट :– गत वर्षों से अल-ख़िदमत फाउंडेशन द्वारा स्थानीय,विश्वरत्न डॉ. बाबा साहेब आम्बेडकर चौक परिसर में अल-ख़िदमत फाउंडेशन के उत्साही नवयुवको के कड़ी मेहनत के बदौलत और सभी के सहयोग से सामूहिक विवाह का बड़े पैमाने पर शानदार आयोजन किया गया।।

             शहर की जामा-मस्जिद के इमाम साहब और सभी मस्जिदों के इमामों ने,सभी दूल्हा-दुल्हनों को जो अपनी जिंदगी की नई बेहतरीन शुरुवात करने जा रहें सभी का निक़ाह पढ़वाया,और खुशनुमा जिंदगी की शुरुवात,खैरो बरकत के लिए दुवाओ से नवाजा और सभी जोड़ो को दिल से मुबारकबाद दी।।

            बारात में आये दूल्हा-दुल्हन के सभी बारातियो की रहने-खाने की सुविधाओं का खास तौर पर अच्छा इंतेजाम अल-ख़िदमत फाउंडेशन के द्वारा किया गया था।कमेटी ने नये दूल्हा -दुल्हन के जोड़ो को जिंदगी बसर की ज़रूरियात का सामान दहेज़ के रूप में दिया गया।।

          अल-ख़िदमत फाउंडेशन के शेख नूर ने अपने सभी मेहनती साथियों के साथ मिलकर इस (इज्तेमाई शादी) सामुहिक विवाह को सफल बनाने के लिए गत 4 महीने पूर्व से जद्दोह में लगे हुए थे। मुस्लिम समाज ने इन सक्रिय और उत्साही युवकों का हौसला बढ़ाया। ऐसा आयोजन हर साल होना चाहिए ,जिससे समाज को प्रगति और सहयोग प्राप्त होता हो। इसमे सभी ने सहयोग दिया।।

          मुस्लिम युवाओं की कड़ी मेहनत ,एकता,समन्वय,विश्वास लकड़ी का एक मजबूत गठ्ठा (मोली)है जो टूट नही सकती।। समारोह को कामयाब बनाने में फाउंडेशन के अध्यक्ष शेख नूर कलंदर ,उपाध्यक्ष -शेख आसिफ,साजिद अहमद, शेख अज्जू ,सरफ़राज़ अली, सोहेल शेख,फ़ारुख साबरी,हमीद भाई, ईमरान कुरेशी,हामिद पठान,नदीम अली, मुनाफ शेख,इरफान शेख, वसीम शेख,सलमान शेख, कलीम शेख, तालिब शेख आदि अथक परिश्रम किया है।ऐसी खूबियां और मजबूती जहां है ऐसे ही कार्यक्रम (समारोह)क़ामयाबी की बुलंदी पार करते है ।इस समारोह में मुस्लिम समाज के सभी भाइयों ने दिल से सहयोग प्रदान किया है ।