कमलसिंह यादव
तालुका प्रतिनिधी पारशिवनी
पारशिवनी::- मकरसंक्रांति के पूर्व १४जनवरी को समर्पण सेवा समिति नागपुर द्वारा अति दुलर्भ आदिवासी गांव में मकर संक्रांति के पूर्व ठंड से बचाव हेत् ब्लॅकेट, गर्म कपड़े,तिल-गुड,नमकीन का वितरण पेंच के जंगल के आगे घाटपेंढंरी नामक आदिवासी गांव में किया जाएगा।
यहां लगभग २०० लोग का गांव मे परिवार है।
संस्था द्वारा प्रत्यक वर्ष आदिवासी गांव में ब्लॅकेट, तिल- गुड़, नमकीन का वितरण किया जाता है।इस कार्य हेतु संस्था के अध्यक्ष गिरीश व्यास,रविंजन चौधरी,डॉ.सुरेश चांडक,डॉ. शिरीष चांडक,राकेश गांधी,राजेश जिंदल,विनोद केसरवानी,अशोक बम्ब,मनोज तिवारी,महेंद्र गुप्ता,शंकर अग्रवाल,आमदार गिरिश व्यास,कालिराम उईके पूर्व सरपंच कोलितमारा,सिताबाई नाराते ग्रा पं सदस्या,स्वाती धुर्वे ग्रा प सदस्या,अरुणा हजारे,भिमराव कालोकर,शिव परतेती,अविनाश खळतकर,ललित घंगारे,मनोज गिरी,अतुल हजारे,संजय चोपकर,भाऊराव कुम्भरे,रामकृष्णा मुलालवर,शिव उईके,लालजी मरस्कोल्हे आदि नागरिक सहकार्य किया।
इस तिळगुड नमकीन व कम्बल वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु नरेश जुम्मानी,दिव्या जुम्मानी,ललित घगारे,कलिराम उईके,प्रकाश शर्मा,राकेश अग्रवाल,रामावतार अग्रवाल,संतोष गुप्ता,शोभा चांडक आदि अनेक सदस्यों द्वारा सहकार्य प्राप्त हुआ..