सैय्यद जाकिर
जिल्हा प्रतिनिधी वर्धा
हिंगणघाट :- गत दी.13/9/2024/ शुक्रवार को दोपहर 3 बजे उपविभागिय अधिकारी को मुस्लिम समुदाय द्वारा दिए गए निवेदन में,”हजरत मोहम्मद पैगंबर साहब की शान में,गुस्ताखी करने वाले रामगिरी नारायण नामक व्यक्ति ने गलत अल्फाजों का इस्तेमाल किया है।..
जिसमे मुस्लिम समुदाय की भावनाएं आहत हुई है।दूसरी तरफ नितेश राणे नामक शख्स ने मुस्लिम समुदाय को अपने तीक्ष्ण शब्दो से आहत किया है। ये दोनो पर ही हिगनघाट पुलिस स्टेशन में एफ.आई.आर.दर्ज करने के उद्देश से निवेदन दिया गया।
निवेदन देने से पूर्व हाजी मोहम्मद रफीक भाई ने अपने दकिद अल्फाजों में मुस्लिम समुदाय की आहत भावनाओं को बयान किया कि “हुजूर”के शान में गुस्ताखी बर्दाश्त के बाहर है।लेकिन मुस्लिम समुदाय कायदा नियम का पालन करते आ रहे है।
उपविभागीय अधिकारी महोदया ने निवेदन को गंभीरता पूर्वक लेकर मुस्लिम समुदाय की भावनाओ का सम्मान कर आश्वासित किया।
मौलाना जावेद साहब ने समुदाय को खामोशी अख्तियार करने की बेहतरीन तरबियत दी। हाजी मोहम्मद रफीक ने अपने नौजवान मुस्लिम भाइयों से गीबद,हसद,फिरको से परहेज़ करने की बात की है।
शेख इश्तियाक ने उपविभागिय्य अधिकारी को तमाम जानकारी दी।ओर शहर में समन्वय,शांति,अमन कायम रहे जिसके लिए प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था का जिक्र किया।
निवेदन देते समय मौलाना जावेद साहब,हाजी मोहम्मद रफीक,शेख इश्तियाक,प्यारू भाई कुरेशी,सैय्यद ज़ाकिर,हिम्मत खान,इक़बाल भाई,सज्जू भाई,अबरार फारूकी,जावेद पाशा,मोहसिन शेख,आदि काफी बड़ी तादाद में मुस्लिम समुदाय का समावेश था।