
सैय्यद ज़ाकिर
जिल्हा प्रतिनिधी वर्धा
हिंगणघाट :– शहर के संत चोखोबा वार्ड स्थित गुरुद्वारा से गुरुनानक सहाब की शानदार रैली का आयोजन किया गया था।
गत रविवार को दोपहर 2:30 बजे रैली बैंड -बाजे और सजीले वाहन के साथ,जिसमे बड़ी संख्या में पंजाबी भाइयो और बच्चे एवं महिलाओं का भारी समावेश था।
रैली में गुरुनानक सहाब के अनुयायियों ने अपने पूरे लश्कर और साजो – सामान के साथ पैदल रैली निकाली थी।
रैली में विशेष आकर्षण का केंद्र गुरुनानक अखाड़ा पंजाब के ख़ली वर्ल्ड रेसलर चैम्पियन के भाई गुरु पूरे रैली के एक मात्र आकर्षण का केन्द्र रहे।
हिंगणघाट शहर में 7 फूट पांच इंच लंबाई और भारी भरकम और विशाल शरीर देखकर शहरवासी हतप्रभ रहे गए।गुरुनानक सहाब की रैली शहर भ्रमण कर वापस अपने गुरुद्वारा पहुँची।