सैय्यद जाकीर,
जिल्हाप्रतिनिधि वर्धा।।
हिंगणघाट, शहर में लगातार अपहरण की दुसरी घटना से पुरे शहर में दहशत का माहोल है ।स्थानीय शास्त्री वार्ड निवासी गीतेश सिंघवी का 13,वर्षीय लड़का पार्श्व ट्यूशन से घर लौट रहा था। एल आई सी के सामने दो अज्ञात लोगों ने उसे पकड़ा और जबरन उठाके ले जाने की कोशिश की लेकिन पाश्र्व के हाथ ,पाँव झटकने से वे अज्ञात अपहरण कर्ता उसे छोड़कर फरार हो गए ।विगत दो दिन पुर्व ही मुत्था मॉल के सामने 11, वर्षीय लड़के के अपहरण की नाकाम कोशिश की गई थी ।अब लगातार दूसरी घटना से जनता में दहशत बरकरार है ।सोशल मीडिया पर बच्चे अपहरण की घटना के समाचार वायरल हो रहे थे। अब शहर में दूसरी घटना होने से शहर में बच्चे चुराने वाली टोली सक्रिय होने की संभावना जताई जा रही है ।लगातार की घटना से शहर के लोगो ने पुलिस स्टेशन जाकर शिकायत दर्ज की गयी ।इस घटना से दहशत के साथ जनता में भारी रोष दिखाई दिया ।इस गम्भीर मामले को लेकर पुलिस प्रशाशन को ज्ञापन दिया जाएगा। पुलिस की अगर सक्रियता रही तो दोषी जल्दी ही सलाखों के पीछे होंगे।