सैय्यद ज़ाकिर
जिल्हाप्रतिनिधी वर्धा।। हिंगणघाट:-
शहर में स्टैम्प (मुद्रांक) की बिक्री के मुताबिक शहरी और ग्रामीण जनता को बहोत सी समस्याएं निर्माण हो गयी है।
कभी समय पर स्टैम्प नही प्राप्त होते।शहरी और ग्रामीण जनता को स्टैम्प के लिए कई चक्कर लगाने पड़ते है।जिसमे जनता हताहत होती है।इस गम्भीर समस्या पर ध्यान देना अति आवश्यक है।
इसके लिए जिल्हा अधिकारी राहुल कार्डिले को शहर समस्या समिती के द्वारा आज निवेदन दिया गया,जिल्हाधिकारी ने सभी समस्याओं के निवारण के लिए आश्वाशन दिया।
इस अवसर पर तहसील कार्यालय में आमदार समीर कुणावार,जिल्हाधिकारी राहुल कार्डिले,पोलीस अधीक्षक नुरुल हसन,उपविभागीय अधिकारी शिल्पा सोनावणे मॅडम,तहसीलदार,थानेदार मारोती मुड्डक,की उपस्थिती थीl
निवेदन कर्ता शहर समस्या निवारण समिती के सुनील डोंगरे,सुरेश मुंजेवार (माजी नगराध्यक्ष),प्रकाश राउत,हाजी मोहमंद रफीक पत्रकार,अशोक रामटेके,प्यारू कुरैशी, गुड्डू शर्मा, विनोद झाड़े,देवा पड़ो दे,जितेंद्र कुकसे,सोनू आर्य,सुनील आष्टिकर,दर्शन बा डा पुरे, दिनेश वर्मा,राजू हिंग्मिरे,नितिन श्रीसागर ,चंद्र कांत नंदनकर, गौरव बोंडे,मुफ़्जल हुसैन,अमन काले,साकिब शेख ,अनिल भोगाड़े,संजय ठाकरे,कदीर बख़्स, जितेंद्र पाठक सभी सामाजिक कार्यकर्ताओ का समावेश था।