सैय्यद जाकीर
जिल्हा प्रतिनिधी वर्धा।
हिंगणघाट , शहर के शिवाजी वार्ड स्थित बड़े नाले का पानी वार्ड में फैल गया।सामाजिक कार्यकर्ता कौसर अंजुम शेख रफीक से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को हुई जोरदार बारिश से शिवजी वार्ड का नाला ओव्हर फ्लो हो गया था जिसकी वजह से नाले परिसर के घरों के सामने जलभराव की स्थिति निर्माण हो गयी थी। वार्ड निवासियों का आना,जाना बंद हो गया था।
कई सालों से नाले की साफ, सफाई नही हुई है ।नाले में गंदगी ,कचरा अटका पड़ा रहने से जो पानी का निकासी मार्ग है उसमें बाधा निर्माण होने से पानी के बहाव में रुकावट हो जाती है ।और नाले के गंदे पानी का जमावड़ा वार्ड के निवासियों के घरों के सामने जमा रहेता है ।ऐसी परिस्थिति में नाले का गंदा पानी लोगो के घरों में घुसने की संभावना बनी रहती है ।संबंधित विभाग के अधिकारी इसे गम्भीरता पूर्वक लेकर नाले की साफ ,सफाई के तुरंत आदेश देकर वार्ड की जनता को समस्या मुक्त कर सकेंगे क्या?बार,बार जनता को परेशानि हो रही है ।नाले से निकलने वाले जहरीले जानलेवा जीव, जंतु भी नाले से बाहर निकलने से वार्ड निवासियों को जान का खतरा बना रहता है ।नाले की सफाई से ही सारी वार्ड की जनता की समस्या का समाधान होगा।