कन्हान मे आज से दो दिवसीय स्वाभीमानी भीम महोत्सव.

कमलसिंह यादव 

  प्रतिनिधी

कन्हान :- रिपब्लिकन सांस्कृतिक संघ कन्हान ,नागपुर द्वारा विश्वरत्न ड़ॉ बाबासाहाब आंबेडकर इनकी 132 वी जयंती पर दो दिवसीय स्वाभिमानी भीम महोत्सव का आयोजन ड़ॉ बाबासाहाब आंबेडकर चौक कन्हान मे किया गया है .

 संघ के कार्यालय द्वारा जारी प्रसिद्धि पत्रक में जानकारी प्रदान की गई है.की आज गुरुवार दिनांक 13 अप्रैल को देश के प्रख्यात प्रबोधकार भगवान गावंडे का प्रबोधन कार्यक्रम शाम 6 : 00 बजे आयोजित किया गया है. एवं दुसरे दिन शुक्रवार 14 अप्रैल को सुबह भव्य माल्यार्पण अभिवादन कार्यक्रम एवम शाम 6 :00 बजे प्रसिद्ध कव्वाल भीम विचारिका लता किरण का संगीतमय कव्वाली का कार्यक्रम ड़ॉ बाबासाहब आंबेडकर चौक कन्हान में आयोजित है. 

  इस दो दिवसीय स्वाभीमानी भीम महोत्सव कार्यक्रम में हजारों की संख्या में भाग लेकर समता के प्रवाह को प्रवाहित करने की अपील आयोजक कमेटी, रीपब्लिकन सांस्कृतिक संघ की ओर से चंद्रशेखर भीमटे ने की है