सैय्यद जाकिर
जिल्हाप्रतिनिधि वर्धा।।
हिंगणघाट : गत दिनांक 7- 8 जनवरी 2023 को शेगाँव में संपन्न हुई ।डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस आनंदोत्सव में रोटेरियन डॉ0 अशोक मुखी को डिस्ट्रिक्ट का सर्वोच्च रोटेरियन अवार्ड प्रान्तपाल डॉ0 आनंद झुन झुन वाला महाराष्ट्र चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ललित ग़ांधी के हस्ते प्रदान किया गया ।यह पुरस्कार डिस्ट्रिक्ट के 100 क्लब के 5372 रोटेरियन में से वर्ष में एक बार किसी को दिया जाता है । 2000 रोटेरियन मेसे वर्ष में एक बार किसी को दिया जाता है । 2000 रोटेरियन कॉन्फ्रेंस में उपस्थित थे। इनके बीच प्रान्तपाल डॉॉ. आनंद झुन झुन वाला ने कहा कि डॉ0 मुखी के रोटरी के प्रति समर्पित सेवाओ को देखते हुये ,उन्हें इस पुरस्कार से नवाजा गया है ।रोटरी क्लब हिगंनघाट के 2000 4-5 के सस्थापक के अध्य्क्ष के रूप में डॉ0 मुखी के सेवाओ की शुरुवात की जो अभी तक रोटरी के माध्यम से समाज को निष्काम भाव से सेवाएं दे रहे है ।रोटरी इंटर नेशनल के पूर्व कोषाध्यक्ष स्वर्गीय एडुल सी एडुलजी ने रोटरी को तन मन धन से समर्पित होकर सेवाएं की थी। उनकी याद में यह अवार्ड दिया जाता है ।वे समाज से वंचित लोगो की सेवा करके उन्हें खुशिया प्रदान करते थे। वैसे ही कार्य डॉ0 अशोक मुखी के मार्गदर्शन में रोटरी क्लब हिगंनघाट कर रहा है ।डॉ0 अशोक मुखी सबके लिए प्रेरणास्रोत है ।क्लब अध्यक्ष पराग कोचर ने डॉ0 मुखी का अभिनंदन करते हुए कहा कि यह अवार्ड डॉ0 मुखी को मिलने पर हिगंनघाट क्लब और हिगंनघाट के लिए गौ रव की बात है ।कॉन्फ़्रेंस में उपस्थित पूर्व प्रान्तपाल किशोर केडिया, महेश मोकालकर ,शब्बीर शाकिर, रमेश मेहर आदि सभी प्रांतपालो ने डॉ0 अशोक मुखी का अभिनंदन किया ।क्लब सचिव डॉ0 डांगरे, शाकिर खान पठान ,प्रा0 माया मिहानी ,डॉ0राका, डॉ0 लाहोटी, मुरली लाहोटी, प्रा0 जितेंद्र केदार, सुरेश चौधरी, मुकुंद मुद डा , दिगाम्बर खांडरे, तारकेश्वर वाढरे, प्रा0 राजू निखाड़े, पीताम्बर चंदानी, चेतन पारेख, आदि सभी सदस्यों ने डॉ0 मुखी का अभिनंदन किया ।