सैय्यद जाकीर,
जिल्हाप्रतिनिधि वर्धा।
हिंगणघाट, मर्कजी सीरतुन्नबी कमेटी की जानिब से बड़े ही बढ़े ही खुलूस ,उत्साह ,सुकून के साथ जशने ईद ए मिलादुन्नबी मनाई गई ।डॉ 0 गुलाम रसूल रुबा चौक पर जामा-मस्जिद चौक का जुलूस, निशान पूरा वार्ड, बाबा नन्हशाह वार्ड, गौतम वार्ड, टाका मस्जिद, पीली मस्जिद, सुभनिया मस्जिद, आदि बेशुमार मुस्लिम भाईयो ने दिल से जुलूस में हिस्सा लिया ।डॉ0 रुबा चौक से मिलादुन्नबी जुलूस की शुरुवात हुई। जिसमें घोड़ो का लश्कर ,डी जे साउंड , विशाल परचम ,दो ड्रोन आदि आकर्षण के केंद्र रहे। परचमो को को बड़ी शिद्दत से लहराते हुए जुलूस आगे बढ़ा।पानी टाकी के पास अल-खिदमत फाउंडेशन द्वारा जुलूस में मिठाई बांटी गई। पूरे जुलूस मार्ग को हरे गुब्बारे की तोरण से सजाया गया था ।
माजी आमदार राजू भाऊ तिमांडे, ने सभी मुस्लिम भाईयो को ईद की मुबारक बाद देकर हिन्दू- मुस्लिम भाई चारे का संदेश दिया ।अपने हुजूर की शान में मिलाद, तकरीर, एवं नारो की गूँज जुलूस में थी ।कारंजा चौक में अजानी ग्रुप ने बिंगो और चिप्स के पैकेट बाटे, मोहता चौक पर जुलूस के लिए आइसक्रीम बाटी गयी। विठोबा चौक पर पानी और केले बांटे गए ।हजरत मोहमंद पैगम्बर का संदेश पूरी कायनात के अमन , शांति, भाई-चारा कायम रहे यही था। पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी दिनेश कदम ,के मार्ग दर्शन में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए थानेदार कैलाश पुंडकर के आदेश पर कड़ा बंदोबस्त हेतु सुरक्षा व्यवस्था, यातायात आदि के लिए पी एस आई ,सोमनाथ टॉप रे , सुहास चाँदोरे, अविनाश झामरे, ठाकुर, राठौड़, आदि ने उचित सहयोग किया ।मर्कजी सिरेतून नबी कमिटी के मुबारक मलनस, शेक यूनुस कुरेशी, तौ सिफ हाजी, शेख इमरान , शेख शहेबाज, ताजू अली, लतीफ मलनस, शेख आसिफ, शेख मोबिन (पहेलवान) आदि ने अथक परिश्रम किया। जशने ईद – ए मिलादुन्नबी के मुक़दस मौके पर अपने ही शहर की सुन्दरता, स्वच्छता का ध्यान रखते हुए कमेटी ने आखरी में कचरा-गाड़ी का भी नियोजन किया था हजरत मोहमंद पैग़म्बर का पैगाम अपने बंदों के लिए अमन,शांति , समन्वय, भाई- चारा सुकून का नजारा पूरे जुलूस में दिखाई दिया ।