सैय्यद जाकीर,
जिल्हाप्रतिनिधि वर्धा।
हिंगणघाट, नगरपरिषद और रोटरी क्लब के सहयोग और समन्वय से गोकुलधाम में गणेश विसर्जन के लिए कुत्रिम तालाब तैयार किया गया। इसके उद्घाटन के शुभ अवसर पर एस डीएम शिल्पा सोनाले,थानेदार कैलाश फुंडकर,रो,क्लब के अध्यक्ष पराग कोचर,प्रो,माया मिहानी प्रमुख रूपसे उपस्थित थे।
क्लब के द्वारा विसर्जन कुंड के प्रजवलित करने से भक्तों में आदर,भावपूर्ण,खुशनुमा दृश्य दिखाई दिया।इस अवसर पर सोनाले मैडम ने अपनी असीम भावना प्रकट करते हुए यह आयोजन उचित और जनहित की सेवा के लिए उत्तम कार्य है।
भक्तो ने इसमें सहयोग देना चाहिए,गणेश विसर्जन में अभी कोई प्रतिबंध नही है।रो,के अध्यक्ष पराग कोचर ने अपने विचार में कहा कि गणेश भक्तो की भावना का आदर करते हुए नगरपरिषद और रोटरी क्लब के सहयोग से इस पहल को भारी प्रतिसाद प्राप्त हुआ है।
गणेश भक्तो को विसर्जन में हर प्रकार से सुविधा प्राप्त हुई। रोटरी द्वारा प्रमाण पत्र भी दिए गए। जिन्होंने कुत्रिम तालाब में गणेश विसर्जन किया। कोचर ने प्राप्त सहयोग के लिए अवाम का धन्यवाद किया। इस कुण्डको बनाने में सुरेश चौधरी, उदय शेंडे, रूपेश हिवरकर ने कुंड की सौंदर्य ता के लिए बड़ी मेहनत की है ।शहर में रोटरी क्लब में आत्मीयता, समन्वय, एकता की कमी नही है ।इस क्लब का हर व्यक्ति अपनी ,अपनी कला में निपुण है।
सदस्य प्रो,अशोक बोगिरवार, सचिव शाकिर खान पठान, सचिव ,सतीश डांगरे, प्रो, जितेंद्र केदार, शशांक खंडरे, मितेश जोशी, पुंडलिक बीकाने , क्रष्णा जोशी, प्रभाकर, राजू निखाड़े, मुरली लाहोटी, वैभव पटेलिया, डॉ.संदीप मुड़े, मुकुंद मुदडा, केदार जोगलेकर,अतुल हुरकट, डॉ.प्रकाश लाहोटी,रवि नल्लावार,जितेंद्र वर्मा,चेतन पारेख,आदि ने व्यवस्थापन को रुचि पूर्वक व्यवस्थित करने के लिए दो दिन का अथक परिश्रम किया है ।