सैय्यद ज़ाकिर
जिल्हा प्रतिनिधी वर्धा
हिंगणघाट :- हिंगणघाट तहसील के कई ग्रामीण विभागों में अचानक मौसम के करवट बदलने से बारिश के साथ गार (बर्फ)गिरी।
शनिवार शाम 6:30 बजे अचानक बादल गर्जना शुरू हुई।थोड़े समय के उपरांत शहर में हल्की बारिश हुई।लेकिन हिंगणघाट तहसील के ग्रामीण विभागों में बारिश एव गार गिरी,ग्रामीण इलाकों में नांदगांव,आजनसरा, कापसी,वडनेर,मोजरी,पवनी,बोपापुर,हिवरा ,वेणी,जगोना,धनोरा,मोजा ,कानोली,शिवार में बेर और चने के आकार की गार गिरी।
कई जगहों पर उससे भी बड़े आकार की गार गिरने की जानकारी प्राप्त हुई है।खेतों में फसलें तैयार है अचानक आई बारिश और गार गिरने से फसलों को नुकसान हुआ है,लेकिन कोई जानहानि नही हुई है।
मौसम के अचानक करवट बदलने से हिंगणघाट शहर के तापमान में गिरावट आई है ।