पारशिवनी :: -( सं) पारशिवनी शहर के मध्य स्थित तकिया मारोती देवस्थान के हॉल में आयोजित गुणगौरव सत्कार समारोह मे पारशिवनी क्षेत्र मे हमेशा सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहे तथ सामाजिक कार्यकर्ता, , सेवानिवृत्त शिक्षक एवं व्यापारी, और पत्रकारिता के क्षेत्र मे अग्रणी रहने वालो के काम को स्वीकार करते हुए पुरस्कार समारोह का समापन किया गया।  

इस अवसर पर श्री मोरेश्वरजी फूलबंधे अध्यक्ष हरिहर विद्यालय और जूनियर आर्ट्स कॉलेज पारशिवनी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद की पूर्व सदस्य कोमलजी राउत। नगर पंचायत की नगर अध्यक्षा श्रीमती. प्रतिभाताई कुम्भलकर, थानेदार राहुल सोनवणे की प्रमुख उपस्थिति में संपन्न हुए गौरव सत्कार समारोह में जो अपनी सामाजिक जिम्मेदारी के रूप में ईमानदारी व निरंतर कार्य करते रहे हैं। जिनमे कोरोना काल में अच्छा कार्य करने वाले डॉ. इरफान अहमद शेख ने मरीज की देखभाल निरंतर कर एक सामाजिक जिम्मेदारी निभाई ऐसे डॉ. इरफान अहमद शेख का शॉल, प्रतीक चिन्हों को श्रीफल और स्मृति चिन्ह और गुलदस्ते देकर सम्मानित किया गया। व्यापारी पेशे से जुड़े सामाजिक कायकर्ता श्री सुधा करराव भूते ओर वकिल पेशे से जुडे सुप्रसिद्ध वकिल बोकडे जी और पूर्व प्राचार्य शिक्षक जगदीश मोहड, विष्णुजी वढे, नाना मेघरे , अरविंद मेश्राम, बंडुजी चिखलकर, पुखराज वैद्य, शिक्षिका ,श्रीमती अर्चनाताई खंगार शिक्षक। उमाकांत बांगडकर , गुणवंत बावनकुले। श्रीमती। चैताली खंगार, विजय भूते नगरसेवक. पत्रकार , श्री गोपाल कडु पत्रकार, प्रमोद काकड़े , के अलावा विभिन्न सामाजिक, , सांस्कृतिक ,कला के क्षेत्र में काम करने वाले प्रतिभावान व्यक्तियों को गणमान्य व्यक्तियों का शॉल और फूलों के गुलदस्ते देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर दैनिक देशोन्नति के सेवानिवृत्त शिक्षक एवं पत्रकार गोपाल कडू ने अपने विचार व्यक्त किए। खाकी और खादी ने समाज कार्य में अग्रणी लोगों के कार्यों की पहचान कर उनका मनोबल बढ़ाया है। यह दावा किया, थानेदार राहुल सोनवणे ने कार्यक्रम के मंच से कानून व्यवस्था पर मार्गदर्शन दिया। नगराध्यक्ष श्रीमती. प्रतिभाताई कुम्भलकर , पुर्व जि प सदस्य कोमल राउत ने भी मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन प्रो.अरविंद दुनेदार सर ने किया, जबकि कार्यक्रम के संयोजक प्राचार्य नामदेव कडू सर ने सभी उपस्थित नागरिको का आभार व्यक्त धन्यवाद किया। कार्यक्रम का संचालन नामदेवराव कडू प्राचार्य रानी लक्ष्मीबाई विद्यालय पार् शिवनी ने किया।

0Shares

By Dakhal News Bharat

भारत सरकारने फेब्रुवारी 2021 पासून अधिसूचित केलेल्या नव्या माहिती तंत्रज्ञान (IntermediaryGuidelines and Digital Media Ethics Code- Rules 2021) मध्यस्थ मार्गदर्शक सूचना आणि डिजिटल माध्यमांसाठीची आचार संहिता) नियम 2021 अंतर्गत सदर न्यूजपोर्टल Digital Media Publishers & News Portal Grievance Council of India” स्वनियमन संस्थेकडे (Rule १८नुसार) Reg. No- DMPNPGCI007 नोंदणीकृत आहे. डिजिटल माध्यमांसाठीच्या आचारसंहितेनुसार आम्ही पालन करतो. तरीही एखाद्या बातमीविषयी आपली तक्रार असल्यास भारत सरकारच्या कायद्यानुसार स्वनियमन संस्थेकडे विहित नमुन्यात अर्ज करू शकता. newsportalpublishergrievances@gmail.com