
सैय्यद ज़ाकिर
जिल्हा प्रतिनिधि वर्धा
हिंगणघाट :- वर्धा जिल्हा भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ द्वारा पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की स्मृति में गत दी.23/फरवरी 2025/को कवि सम्मेलन “आओ एक दिया जलाएं” का शानदार मंच संचालन एड.इब्राहिम बक्श ने किया।
इस शुभ अवसर पर उनके द्वारा किए गए मंच संचालन ने सभी का हमेशा की तरह मन मोह लिया।एड.इब्राहिम बक्श बहु मुखी प्रतिभाओं के धनी है।
इस मन मोहक मंच संचालन पर आयोजको ने उन्हें शॉल, श्रीफल ओर स्मृति चिन्ह देकर ह्रदय पूर्ण सत्कार किया गया। इस वक्त मंच पर नामी गिरामी कवि ओर बड़ी भारी संख्या में श्रोता की उपस्थीति ।