सैय्यद ज़ाकिर
जिल्हा प्रतिनिधि वर्धा
हिगणघाट :– शहर के लोहा लाईन श्रीराम टॉकीज़ परिसर के बहु चर्चित लोहार राजू मेसेकर ने मात्र 5 दिनों के भीतर बनाया 32 फूट ऊँचा और 350 किलो वजनी त्रिशूल (बाण)बनाकर अपनी उत्कृष्ट कारागिरी का प्रदर्शन देकर अपने हिगणघाट शहर का नाम रौशन किया है हर वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी भगवान शिव के भक्तों द्वारा श्रद्धा पूर्वक यह त्रिशूल का चढ़ावा चढ़ाया जाता है।। हर शिवरात्रि के उपलक्ष्य में भगवान शिव के भक्तों में उत्सव का माहौल रहता है।
इस त्रिशूल को भक्तो के द्वारा बाजे -गाजे के साथ भक्ति में लीन भक्त त्रिशूल (बाण) को शहर भ्रमण करने के उपरांत भगवान शिव को यह त्रिशूल (बाण) अर्पित कर बल ,सुख -समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त करते है।