सिंदेवाही प्रतिनिधि:-
अमान क़ुरैशी
दखल न्यूज़ भारत
सिंदेवाही तहसील के शिवनी वन परिक्षेत्र अंतर्गत आनेवाले चारगांव निवासी श्रीकांत पटवारु श्रीरामे 19 साल युवक को बाघ ने अपना निवाला बनाया यह घटना सोमवार की सुबह उजागर हुई।
घटना के पस्चात गांव के लोगों ने घटनास्थल पर वन विभाग के खिलाफ रोष व्यक्त किया
जिससे कुछ समय के लिए तनाव की स्थिति निर्माण हो गई । ताडोबा बफर जोन के शिवनी निहायत क्षेत्र के चारगांव निवासी 19 वर्षीय श्रीकांत शुक्रवार को अपने खेत पर गया।
लेकिन वह अपने घर नहीं लौटा, परिवार के लोगों ने उसकी तलाश की लेकिन वह कही पर नजर नहीं आया रविवार कौसके परिजनों ने पोलिस थाना सिंदेवाही में श्रीकांत लापता होने की शिकायत दर्ज की,
इस बीच रविवार को कुकडहेटीगांव के खेत में एक बकरी को बाघ ने मार दिया। वनविभाग की टीम घटनास्थल पर पहुँचकर पंचनामा किया. इसके दूसरे ही दिन सोमवार की सुबह एक युवक का शव उसी परिसर में मिला। ग्रामीणों का आरोप हैके वनविभाग ने पंचनामा किये बिना ही युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजे दिया और मृतक के पिता को फोन पर सूचना दी गई के आपके बेटे को बाघ ने मार डाला है.
इसके बाद चारगांव व कुकडहेटी के ग्रामीण घटनास्थल पर पोहचे. शिवनी वनपरिक्षेञ के अधिकारियों पर लोगों ने अपना रोष वेक्त किया इस कारण वहां काफी देर तनाव की स्थिति बनी रही।
जिसकी सूचना मिलने पर डीएफओ। खुशाग्र पाठक सिंदेवाही पोलिस थाने पहुचे और मृतक के पिता से चर्चा की डीएफओ से चर्चा के बाद मृतक श्रीकांत श्रीरामे के शव का पोस्टमार्टम कराया गया वनविभाग के डीएफओ खुशाग्र पाठक ने बताया कि रविवार को कुकडहेटीगांव के खेत मे बाघ द्वारा बकरी को मारेजाने की घटना ताजा है। सुबह फिर उसी इलाके में एक युवक का शव मिला इस घटना में मृतक के परिजनों ने वनविभाग पर कुछ आरोप लगाये हैं इन सभी मामले की जांच की जायेगी। अगर हमारे कर्मचारियों से कुछ गलती हुई हो तो उनके खिलाफ कारवाही की जाएगी।
साथ ही मृतक के परिजनों को पत्र दिया गया है की मृतक के छोटे भाई को 12 वी की पढ़ाई पूरी करने बाद सरकारी नौकरी का प्रस्ताव लिया जायेगा।
डी एफ़ ओ खुशाग्र पाठक के हाथों मृतक श्रीकांत के पिता को 50,000 हजार रु.दीये गये।