यूनियंन बैंक,ईरा अर्बन बैंक की अवैध्य पार्किंग से,”अवाम ओर परिसर निवासियों को आवागमन में समस्या। — नगरपरिषद ओर यातायात विभाग की लापरवाही।

 सैय्यद ज़ाकिर

जिल्हा प्रतिनिधी वर्धा

हिंगणघाट :- गांधी वार्ड निवासी श्री,सुभाष निनावे गत 25 वर्षो से रह रहे है।कोठारी भवन के पीछे की गली का आखरी कोना 8 फूट का है,कोठारी भवन से स्टेट बैंक तक 20 फूट का बड़ा मार्ग है,उस रोड से लगकर कोठारी भवन के पीछे 8 फूट की गली थी।

         गली के कार्नर का 15 स्के, फूट का प्लॉट ढोमने ने चार वर्ष पूर्व खरीदा था,यह निवासी प्लॉट होते हुवे,कुछ भ्रष्ट अधिकारियों से सांठगांठ कर इस प्लॉट को कमर्शियल प्लॉट का रूप दे दिया गया। 

        वाहनों की पार्किंग की जग ह ना रख कर दो मंजिला इमारत का बांधकाम किया गया।पहले गली 8 फूट की थी,लेकिन अतिक्रमण के चलते 5 फूट की रहे गई है।

         आशीष जाना ने भ्रष्ट अधिकारियों को काबू में करके करके चार मंजिला इमारत की पार्किंग व्यवस्था ना कर के बांधकाम किया,ईमारत के नीचे यूनियन बैंक,उसकी खुद की ईरा अर्बन बैंक ओर आठ फ़्लैट यह दोनो अपनी अपनी इमारत किराए से दिया है।दोनो ही बिल्डिंग में पार्किंग की व्यवस्था नदारत है।

           इमारत के किरायेदार व बैंक में आने वाले ग्राहक ओर कर्मचारी गली के रोड पर,मेन रोड पर पार्किंग करते है।इस मार्ग पर हमेशा 50 से 100 दो पहिया वाहन,ओर चार चक्का वाहनों की अवेध पार्किंग रहे ती है।गली ओर मेन रोड पर गलत तरीके से गाड़ियां खड़ी रखते है,इससे वार्ड निवासियों को आने जाने में भारी परेशानी उठाना पड़ता है। 

        घर में अगर कोई बीमार होता है तो या फिर कोई अप्रिय घटना होती है तो उसे अस्पताल ले जाने में भी परेशानी होती है,कल को अगर कोई अप्रिय घटना होती है तो इसका जिम्मेदार कोन होगा?

            गाडिया खड़े करने वाले व्यक्ति अरे रावी की दादागिरी की भाषा बोलते है सुभाष निनावे को कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है,अवैध पार्किंग की समस्या से संबंधित विभाग सुभाष निनावे को छुटकारा दिला पाएगा क्या ?